मध्य प्रदेश कुश्ती के पितामाह की 10 वीं पुण्यतिथि
आदरणीय एमपी तिवारी जी को 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ एवं समस्त कुश्ती जगत की ओर से दी गई श्रद्धांजलि
29 दिसंबर 2012 को मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव स्वर्गीय एमपी तिवारी हमसे दूर चले गए! परंतु हमारे दिलों में आज भी जिंदा हैं, स्वर्गीय तिवारी जी का सारा जीवन खेलों को ही समर्पित रहा है, विशेष रूप से कुश्ती खेल की कमांड 28 वर्षों तक मध्य प्रदेश एमेच्योर कुश्ती संघ के सचिव पद पर रहते हुए जो दिशा अन्य खेलों के सांथ कुश्ती को दी है उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता! जिसमें मध्य प्रदेश को अनेकों राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय पहलवान दिए हैं,विशेष रुप से मध्य प्रदेश के एकमात्र ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी पप्पू यादव पहलवान,अर्जुन अवॉर्डी कृपा शंकर पटेल! अंतरराष्ट्रीय पहलवानों,में उमेश पटेल,राकेश पटेल,राजकुमार पटेल,अज्जू पहलवान आदि जैसे पहलवानों के सांथ ही राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय महिला पहलवानों में फ़रहत बानो,फा़तमा बानो आदि जैसे खिलाड़ी प्रदेश को दिए ! स्वर्गीय तिवारी जी के सारे जीवन को खेलों में समर्पित देखते हुए मध्यप्रदेश शासन द्वारा वर्ष 2008 में लाइफ़टाइम अचीवमेंट से सम्मानित किया गया! स्वर्गीय तिवारी जी के खेलमय जीवन को कभी भुलाया नहीं जा सकता, आज स्वर्गीय तिवारी जी हमारे बीच नहीं रहे ! स्वर्गीय तिवारी जी को हम सब कुश्ती जगत की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, परमात्मा स्वर्गीय तिवारी जी की आत्मा को शांति प्रदान करे !