बकायादारों के घरों में चस्पा किए जाएंगे नोटिस। सपंत्तियों की होगी कुर्की। नगर निगम की आर्थिक हालत खराब है।

 

राजधानी में नगर निगम पितृ पक्ष के बाद फिर से बकाया संपत्ति कर, जलकर व ठोस अपशिष्ठ प्रभार नहीं जमा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई शुरु करेगा। इसके लिए बकायादारों के घरों में नोटिस चस्पा करने के साथ बैंड बजाकर नाम सार्वजनिक किया जाएगा। इसके बाद भी यदि लोग बकाया राजस्व नहीं जमा करते तो उनके संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।

न्यूज़ सोर्स : Strictness in revenue collection will start again after Pitru Paksha