मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और भाजपा नेताओं ने भाजपा कार्यालय में दो दिवसीय ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ बूट कैंप का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनसेवक बनकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिलों के विकास को और बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के लिए उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को जिलों में गठित विकास समितियों में जोड़ा जाएगा। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि राजनीति से परिवारवाद और जातिवाद समाप्त करना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष व खजुराहो सांसद विष्णुदत्त शर्मा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में ‘आईएम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ के दो दिवसीय बूट कैंप का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने युवा उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को संबोधित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा और राजनीति में उनके योगदान की आवश्यकता पर अपनी बात रखी। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक हजार साल की गुलामी के बाद वर्ष 1947 में देश को स्वतंत्रता मिली। इस दौरान सोमनाथ मंदिर का पुनर्निर्माण हुआ, लेकिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने वोट के लालच में उस मंदिर का उद्घाटन करने से इंकार कर दिया। उन्होंने इस उदाहरण के जरिए यह भी कहा कि नेहरू जी ने देश के नैतिक मूल्यों और सनातन संस्कृति को वोट की राजनीति के लिए किनारे किया। मुख्यमंत्री ने युवाओं से आह्वान किया कि वे लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनसेवक बनकर कार्य करें। जिलों के विकास को और बेहतर तरीके से सुनिश्चित करने के लिए उद्यमियों और प्रोफेशनल्स को जिलों में गठित विकास समितियों में जोड़ा जाएगा।

राजनीति से परिवारवाद और जातिवाद को समाप्त कर रहे 
प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि युवा प्रोफेशनल्स शासन और नीति निर्माण में भाग लें। उन्होंने इस बूट कैंप को इस दिशा में एक अहम कदम बताया। उनका कहना था कि यह युवा ही हैं जो देश की राजनीति और समाज की दिशा बदल सकते हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा का यह कदम प्रधानमंत्री मोदी के विचारों के अनुरूप है, जो राजनीति से परिवारवाद और जातिवाद को समाप्त करने की दिशा में काम कर रहे हैं।

आजादी के महत्व को समझने के लिए गुलामी का इतिहास समझना जरूरी
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भारत के प्राचीन शासन तंत्र की ओर इशारा करते हुए बताया कि सम्राट विक्रमादित्य और भगवान श्री कृष्ण के शासन में जनता की सेवा सर्वोपरि थी। उन्होंने यह उदाहरण दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी विक्रमादित्य की तरह खुद को जनता का सेवक मानते हैं। डॉ. यादव ने बताया कि भारत में पहले के समय में राजा होते थे, लेकिन विक्रमादित्य ने सत्ता को जनता की सेवा के लिए समर्पित किया था। प्रधानमंत्री मोदी भी उसी तरह जनता की सेवा में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि जब तक हम गुलामी के इतिहास को नहीं समझेंगे, तब तक हम आजादी के महत्व को सही तरीके से नहीं समझ पाएंगे।

भाजपा 1 लाख युवाओं को राजनीति में लाने कर रही काम 
मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि 2003 से पहले मध्य प्रदेश में औद्योगिक विकास दर केवल 0.02 प्रतिशत थी, लेकिन भाजपा सरकार के सुशासन और कल्याणकारी नीतियों के कारण आज मध्य प्रदेश की औद्योगिक विकास दर 12 प्रतिशत तक पहुंच गई है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा देश में एक लाख युवाओं को राजनीति में लाने की दिशा में काम कर रही है, ताकि वे नीति निर्माण में योगदान दे सकें और देश के विकास में अहम भूमिका निभा सकें।

पीएम मोदी की नीतियों से 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आए 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने युवा प्रोफेशनल्स से अपील करते हुए कहा कि स्वामी विवेकानंद और डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने हमेशा युवा शक्ति को राजनीति और समाज के सुधार में शामिल होने का आह्वान किया था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भी युवा प्रोफेशनल्स को राजनीति में शामिल करना चाहते हैं ताकि राजनीति और शासन में नये दृष्टिकोण और विचार आ सकें। शर्मा ने कहा कि पीएम मोदी ने स्वच्छता अभियान और गरीबों के उत्थान के लिए कई ठोस कदम उठाए हैं, जिसके परिणामस्वरूप आज देश के 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर आ चुके हैं।

राष्ट्र की सेवा ही पार्टी का उद्देश्य
प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने भाजपा की विचारधारा को समझाते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी का जन्म जनसंघ के रूप में हुआ था और पार्टी का मानना है कि राष्ट्र को देव मानकर चलना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा का उद्देश्य हमेशा राष्ट्र की सेवा करना रहा है और पार्टी सनातन संस्कृति के पुनर्निर्माण के लिए काम कर रही है। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से धारा 370 हटाकर एक अहम कदम उठाया है और इससे देश की एकता को मजबूत किया है।

युवा दे सकेंगे देश की नीतियों में अपना योगदान 
इस बूट कैंप के आयोजन का उद्देश्य युवा प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को राजनीति और शासन निर्माण प्रक्रिया में शामिल करना है, ताकि वे अपने अनुभव और विचारों से देश की नीतियों में योगदान दे सकें और एक सशक्त भारत की दिशा में काम कर सकें। यह बूट कैंप भाजपा के विजन को मजबूत करने और युवा शक्ति को राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो भारत को 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में योगदान करेगा।