मासूम बच्ची की जान बचाने वाले रेलवे आरक्षक को डीजीपी ने दिया नकद इनाम
"अशोकनगर रेलवे स्टेशन… एक 14 वर्षीय बच्ची ट्रेन में चढ़ने की कोशिश में संतुलन खो बैठती है… और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच फंस जाती है! लेकिन तभी रेलवे पुलिस के आरक्षक गोविंद सिंह चौहान बिना एक पल गंवाए दौड़ते हैं… अपनी जान की परवाह किए बिना बच्ची को खींचकर सुरक्षित बचा लेते हैं!" इस वीरता और साहस के लिए, मध्य प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाणा ने उन्हें ₹10,000 के नकद पुरस्कार से सम्मानित किया।"