आरोपी A.S.I पवन रघुवंशी फरार, क्राइम ब्रांच और भोपाल पुलिस की मेहनत पर फिरा पानी
भोपाल: सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार A.S.I पवन रघुवंशी ADD. D.C.P कार्यालय में ही रात में कडी सुरक्षा में बैठा था किंतु F.I.R की भनक लगते ही वहा वह से फरार हो गया . वरिष्ट अधिकारियो द्धारा फरारी की घटना को छुपाने का प्रयास किया जा रहा है. इस लचर कार्यवाही से भोपाल पुलिस की छवि को गहरा नुकसान हुआ है. पुलिस का ध्यान केवल F.I.R करने में लगा रहा और A.S.I पवन अपनी टीम को लेकर फरार होने में कामयाब हो गया.
यह गंभीर लापरवाही है या किसी की मिलीभगत
वैसे A.S.I पवन बहुत शातिर है, अब देखना यह है कि पवन व उसकी टीम कब तक गिरफ्तार होती है. घटना स्थल से मिले उपकरण लैपटाप प्रिंटर जो पवन रघुवंशी अपने घर ले गया था पुलिस द्धारा उन्हे जप्त ना करना और सुरक्षा पहरे में होने के बाद A.S.I पवन का गिरफ्तार हो के भाग जाना कही ना कही पुलिस की कमजोर कार्यवाही पर प्रश्न चिन्ह उठाता है. कही ऐसा तो नही कि पुलिस पर हो रही कार्यवाही को पुलिस ही कमजोर कर रही है. अब देखना यह है कि A.S.I पवन और उसकी टीम को भगाने में किसकी भूमिका सामने आती है.