आनंद विहार स्कूल, पूर्व छात्रों का 40 बैच की रीयूनियन 28 दिसंबर को – टूटेगा विश्व रिकॉर्ड

आनंद विहार स्कूल में 28 दिसंबर को आयोजित होने वाले "गूंज-2" रीयूनियन कार्यक्रम में 1979 से 2019 तक के 40 बैचेस के पूर्व छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है, जो एक नया विश्व रिकॉर्ड स्थापित होगा। इस कार्यक्रम में पूर्व छात्र विद्यालय की विभिन्न यादों को ताजगी से जीने के साथ-साथ अपने पुराने दोस्तों से मिलकर आनंद लेंगे तथा रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां भी होगी।इस प्रोग्राम में लगभग 1000 से ज्यादा पूर्व विद्यार्थी भाग लेंगे ।
आज सम्पन्न हुई पूर्व छात्रों की मीटिंग में संस्था के पदाधिकारियों और सदस्यों में अभूतपूर्व जोश देखा गया। 2019 में भी 1979 से 2000 तक के 20 बैच के पूर्व छात्रों का रीयूनियन आयोजित किया गया था, जो विश्व रिकॉर्ड में दर्ज हुआ था। अब 2024 में यह नया प्रयास एक और मील का पत्थर बनने की ओर अग्रसर है।
यह रीयूनियन कार्यक्रम आनंद विहार स्कूल के इतिहास में एक महत्वपूर्ण साबित होगा , जो विद्यालय के साथ जुड़े सभी पूर्व छात्रों को एकजुट करने का अनूठा अवसर प्रदान करेगा।