भोपाल के सहयोग से एक माह तक आलम नगर व पुष्पा नगर के लगभग 135 बच्चों और महिलाओं को कम्प्यूटर आई टी बस कोर्स कराया गया आज उसके समापन अवसर पर आलम नगर के स्कूल में वार्ड क्रमांक 64 की पार्षद श्रीमती छाया ठाकुर द्वारा बच्चों और महिलाओं को इंडस डी टी वी प्रोजेक्ट की ओर से सर्टिफिकेट दिए गए, ओर मुस्लिम विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर एडवोकेट ने इंडस्ट डी टी वी भोपाल के प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज जैन, आई टी ट्रेनर राहुल सिंह, कम्युनिटी मोबलाइज़र श्रीमती रचना मालवीय का परिषद की और से समान किया, इसी के साथ ही कार्यक्रम के कोऑर्डिनेटर व मुस्लिम विकास परिषद के जर्नल सेक्रेटरी नसीमुद्दीन खान, ऑफिस सेक्रेटरी शमीम हयात और ज़िला भोपाल कैरम संघ के सचिव मोईन ख़ान द्वाराकुछ समाज सेवी महिलाओं व पुरुषों को भी परिषद की ओर से पुष्प माला और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जिनमें सर्व प्रथम सामाजिक संस्था दामिनी की आवाज़ की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती अनीता आर्य, सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्रीमती पुरवा राय, श्रीमती शकीला ख़ान, श्रीमती वर्षा राय, श्री किशोर वाईकर, श्री खालिद मंसूर, श्रीमती नेहा तिवारी, श्रीमती निधि वर्मा, श्री रत्नाकर सेठिया, श्रीमती नंदा पाटिल, श्री मोहम्मद अंसार, श्री नंद किशोर पाठक और नसीरुद्दीन ख़ान थे।

इस मौक़े पर परिषद के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद माहिर ने परिषद के उद्देश्यों पर रोशनी डालते हुए बताया कि मुस्लिम विकास परिषद बिना भेद भाव सभी समाज और वर्ग के के लिए काम करती हे, यही वजह हे कि कंप्यूटर कोर्स करने वाले 135 लोगों में सभी धर्म और समाज के लोग हैं।

मोहम्मद माहिर

प्रदेश अध्यक्ष 

मुस्लिम विकास परिषद भोपाल 

14 दिसंबर शनिवार 2024

न्यूज़ सोर्स : Bhopal. Efforts of Madhya Pradesh Muslim Development Council and NIIT FOUNDATION - Indus DTV