आलमी तब्लीगी इस्तेमा 2024 को लेकर शासन प्रशासन की समीक्षा बैठक हुई

भोपाल। इज्तेमा स्थल पर भोपाल कलेक्टर महोदय कौशलेंद्र सिंह द्वारा समीक्षा बैठक ली गई।
श्रीमान कलेक्टर महोदय के नेतृत्व में शासन प्रशासन के सभी विभाग के मुख्य अधिकारी उपस्थित थे ।
आलमी तबलीगी इज्तेमा कमेटी के चेयरमैन श्री इक़बाल हफ़ीज़ ख़ान ने इज्तेमा की तैयारियों को ले कर सभी अधिकारियों को इस्तेमा में होने वाले कार्यों को अवगत करवाया।
मध्य प्रदेश वक़्फ़ बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सनवर पटेल ने कहा के शासन प्रशासन की तरफ़ से सभी सुविधाओं को संपूर्ण रूप से उपलब्ध करवाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा ।
एडीएम भोपाल ………… एसपी देहात प्रमोद सिन्हा एसडीओपी ईंटखेडी सुश्री मंजु चौहान एसडीएम हुज़ूर विनोद सोनकिया ने संयुक्त रूप से इज्तेमा स्थल का जायज़ा लिया और निर्धारित विभागों की समीक्षा कर आदेश दिये ।
सभी विभागों के कार्य की समीक्षा कर कलेक्टर महोदय ने सभी विभागों को निर्धारित आदेश पारित किए और सभी विभागों से कहा इस्तेमा स्थल पर पिछले सालों में जो भी कमी रही हो उस की समीक्षा कर उस को दूर करने का प्रयास करें ।
इज्तेमा कमिटी के मीडिया कोऑर्डिनेटर डॉ. मोहम्मद उमर ख़ान ने बताया के इस बार इज्तेमा की थीम प्लास्टिक फ्री रहेगी । जिस में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग बिलकुल नहीं किया जाएगा और अगर कहीं कैसा कोई उपयोग प्लास्टिक का होता है जो ज़रूरी हो तो उस का सेफ डिस्पोजल प्रोम्प्ट किया जाएगा और गार्बेज कलेक्शन को और सक्रिय करने का प्रयास रहेगा।
उल्लिखित है के 2023 का इज्तेमा डस्ट फ्री और 2022 का इज्तेमा जीरो वेस्टेज की थीम पर रखा गया था ।