प्रधानमंत्री मोदी के आव्हान को आगे बढ़ाते कैलाश विजयवर्गीय: राकेश शर्मा

विश्व के सबसे लोकप्रिय नेता देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकल फार वोकल अभियान पूरे देश में चलाया हुआ है ।त्योहारों पर स्थानीय कारीगरों द्वारा निर्मित वस्तुओं का उपयोग ज्यादा से ज्यादा मात्रा में हर देशवासी करें जैसे कि अभी दीपावली का त्यौहार आने वाला है इस समय स्थानीय कुंमहारों द्वारा निर्मित दीपक ,मूर्तियां आदि खरीदने का आवहन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस महान अभियान को आगे बढ़ने का काम मध्य प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गिय ने यह बीड़ा मध्य प्रदेश में उठाया है। कैलाश विजयवर्गिन ने इंदौर में खुद एक छोटी सी दुकान पर जाकर दीपावली के दिए एवं मूर्ति खरीदी साथ ही देश और प्रदेश की जनता से इन स्थानीय कुहरो द्वारा निर्मित दीपावली का सामान खरीदने का आवाहन किया साथ ही स्थानीय स्तर पर जो हमारे लोग सामान बनाते हैं उसे खरीदने की अपील की ।जिससे हमारे स्थानीय लोगों को रोजगार प्राप्त हो सके साथ ही चाइना मेड समान दीपावली पर नहीं खरीदने की भी अपील की ।इस महान कार्य से ज्यादा से ज्यादा संख्या में देश और प्रदेश के लोग जोड़ेंगे तो हमारी स्थानीय कला और स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी जो हमारे देश के हित में भी है।कैलाश विजयवर्गीय से जनता सीधे जुड़ी हुई है।पूर्व में एक वृक्ष अपने पूर्वज के नाम पर जो अभियान वृक्षारोपण का कैलाश विजयवर्गीय ने मध्य प्रदेश में चलाया था उसमें इंदौर में तो विश्व रिकॉर्ड बना साथ ही साथ प्रदेश की जनता भी इस अभियान से जुड़ी। जनता और कार्यकर्ताओं की हमेशा चिंता करने वाले कैलाश विजयवर्गीय हमेशा अपनी प्रदेश की उन्नति तरक्की और खुशहाली के लिए समय-समय पर इस तरह के महान अभियान चलाते रहते हैं जो प्रदेश के हित में होते हैं ।लोकल फार वोकल अभियान भी एक नया कीर्तिमान रचेगा यह हम सबको भरोसा है क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के साथ कैलाश विजयवर्गीय भी इस अभियान से सीधे जुड़ गए हैं।