एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज, भोपाल मेट्रो प्रायोरिटी कॉरिडोर के तहत एम्स, अलकापुरी एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन के साथ-साथ सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया l

प्रबंध संचालक, द्वारा कल दिनांक 18.10.2024, को मेट्रो कार्यालय मे सभी सिविल एवं सिस्टम कानट्रैक्टर, एवं अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई थी एवं निर्माण प्रगति की रिपोर्ट ली गई थी
आज दिनांक 19.10.2024, को प्रबंध संचालक द्वारा सबसे पहले एम्स स्टेशन का निरीक्षण किया जहां एम्स अस्पताल की ओर बन रहे एंट्री-एक्सिट गेट का निरीक्षण किया उसके बाद कान्कोर्स लेवल पर मेट्रो परिचालन के महत्वपूर्ण अवयव जैसे सिस्टम रूम्स, टेलीकॉम ईक्विपमेंट रूम, सिगनलिंग रूम, स्टेशन कंट्रोल रूम, ASS (Auxiliary Sub-Station) इत्यादि एवं प्लेटफॉर्म लेवल पर ट्रैक, शेड (PEB), थर्ड-रेल इत्यादि का निरीक्षण किया l
चैतन्य ने अलकापूरी एवं डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन पर चल रही निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया एवं शेष बचे कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए l
निरीक्षण के दौरान चैतन्य ने विभिन्न निर्माण कार्यों का जायज़ा लिया और कानट्रैक्टर को निर्देश दिए कि आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए जहां निर्माण कार्य पूर्ण हो गए हैं वहाँ बैरिकेडिंग को जल्द से जल्द हटाया जाए l
कानट्रैक्टर द्वारा आश्वस्त किया गया की डी.आर.एम आफिस स्टेशन के पास एवं केन्द्रीय विद्यालय स्टेशन के पास जल्द ही बैरिकेडिंग हटा ली जाएगी l
तदोपरांत, प्रबंध संचालक द्वारा सुभाष नगर डिपो का स्थलीय निरीक्षण किया गया, जिसमे प्रशासनिक भवन, सिगनलिंग ईक्विपमेंट रूम (SER), टेलीकॉम ईक्विपमेंट रूम (TER), कंट्रोल रूम, इन्स्पेक्शन-बे, वाशिंग-एरिया, रिपेयर-बे, सब-स्टेशन ओर स्विच यार्ड, टेस्ट ट्रैक आदि के निर्माण का निरीक्षण किया एवं प्राइऑरटी कोरिडोर के तहत मेट्रो ट्रेन परिचालन मे डिपो की महत्ता को ध्यान में रखते हुए डिपो में शेष बचे सिविल और सिस्टम वर्क को यथाशीघ्र पूरा करवाने के लिए निर्देशित किया ।
प्रबंध संचालक द्वारा सभी कानट्रैक्टर को आपसी तालमेल बनाकर कार्य करने के साथ ही जहां कार्य पूर्ण हो गए है वहाँ बैरिकेडिंग जल्द से जल्द हटाए जाने का निर्देश दिया गया ।
भोपाल, 19 अक्टूबर 2024: श्री एस. कृष्ण चैतन्य, आईएएस, प्रबंध संचालक, मध्य प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन द्वारा आज भोपाल मेट्रो प्रयोरिटी कोरिडोर के तहत (एम्स स्टेशन से डी.आर.एम ऑफिस स्टेशन एवं सुभाष नगर डिपो) पर चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण करने के साथ सभी संबंधित विभागों, मेट्रो अधिकारियों, कन्सल्टन्ट व कान्ट्रैक्टर के साथ कार्यों की प्रगति संबंधित जानकारी ली गई।
प्रबंध संचालक के निरीक्षण में वरिष्ठ अधिकारीगण श्री शोभित टंडन, निदेशक (सिस्टम), श्री अजय गुप्ता, निदेशक (प्रोजेक्ट्स), श्री संजय सिंह महाप्रबंधक(सिविल), विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ जनरल कंसल्टेंट और मेट्रो निर्माण ठेकेदारों के प्रतिनिधियों
ने भाग लिया।