भोपाल। आज विधायक आरिफ मसूद ने पत्रकारवार्ता में बताया यति नरसिम्हा नंद सरस्वती के खिलाफ ने भोपाल जिला न्यायालय में याचिका दायर की है।

 

 मसूद ने याचिका में कहा कि यति नरसिम्हानंद ने अपने बयान से इस्लाम धर्म का अपमान किया है, साथ ही उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है।

 

विधायक मसूद ने न्यायालय से यति नरसिम्हानंद सरस्वती पर कठोर कार्रवाई का अनुरोध किया है।

 

मसूद ने कहा कि यति नरसिम्हा नंद सरस्वती का गत माह 29 सितंबर को एक वीडियो देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने इस्लाम धर्म के प्रवर्तक पैगम्बर हजरत मोहम्मद के खिलाफ अनर्गल बयान दिया है। 

 

अब्दुल नफीस

न्यूज़ सोर्स : MLA Arif Masood filed petition against Yeti Narasimhanand