भोपाल। उप मुख्यमंत्री श्री जगदीश देवड़ा ने कहा है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सत्य, अहिंसा और सेवा भाव को सर्वोपरि रखा। स्वच्छता के प्रति उनका समर्पण आज भी हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत है। गांधीजी का मानना था कि स्वच्छता केवल शारीरिक ही नहीं, बल्कि मानसिक और नैतिक शुद्धता भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान आज जन आंदोलन बन चुका है। उन्होंने सशक्त, समर्पित राष्ट्र निर्माण की नींव रखी। गांधी जी ने हमें सिखाया कि कर्तव्यनिष्ठा और धैर्य के साथ हर चुनौती का सामना किया जा सकता है।

 उप मुख्यमंत्री श्री देवड़ा ने गांधी जयंती पर सभी नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि वे गांधीजी के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और स्वच्छता पखवाड़ा के माध्यम से देश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने में योगदान दें। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

न्यूज़ सोर्स : Cleanliness is not only physical but also mental and moral purity: Deputy Chief Minister Shri Deora