भोपाल संभाग बना ऑल ओवर चैंपियन

68-वीं राज्य स्तरीय शालेय बालक/ बालिका फ्री़ स्टाइल अंडर-17,19 कुश्ती प्रतियोगिता 24 से 27 सितंबर 2024 (खंडवा) में
आयोजित चार वर्गों की कुश्ती में भोपाल संभाग के बालक/बालिका कुश्ती खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन से भोपाल संभाग को ऑल ओवर चैंपियनशिप कि उपाधि से सम्मानित किया
संभागीय एवं ज़िला= भोपाल/ सीहोर शालेय शिक्षा विभाग" सांथ ही भोपाल ज़िला कुश्ती संघ एवं सीहोर ज़िला कुश्ती संघ की ओर से सभी विजेता पहलवानों को हार्दिक शुभकामनाओं सहित बहुत-बहुत बधाइयां