इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है। मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी प्रारंभ। पार्किंग की समस्या हल होगी।

भोपाल  संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन पर चौथा प्लेटफार्म बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही यहां पर मल्टीलेवल पार्किंग का काम भी पूरा हो जाएगा। भविष्य में यहां पर वीआइपी लाउंज भी बनेगा।

गौरतलब है कि इस स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित किया जा रहा है। नया यात्री प्रतीक्षालय बनाने के साथ ही वीआइपी लाउंज बनाने भी बनेगा। दूसरे छोर पर प्रबंधक कक्ष का का पूरा हो गया है। स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने के बाद विकास कार्य का शिलान्यास पिछले दिनों प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आनलाइन किया था। स्टेशन के विकास काम किया जा रहा है। स्टेशन के विकास के लिए कुछ समय पहले योजना बनी थी। प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले ही शेड विस्तार के साथ नया शेड लगाया गया था। इसके पहले बोगी गाइडेंस डिस्पले लगाए गए थे लेकिन इसमें कुछ तकनीकी खामियां थीं। इसे भी सुधार लिया गया है। तीसरे एवं चौथे प्लेटफार्म का काम पूरा होने से यात्रियों को सुविधा होगी।

रामगंज मंडी से आएगी तीसरी लाइन

प्लेटफार्म एक पर स्थित वर्तमान प्रबंधक एवं नियंत्रण कक्ष दूसरे छोर पर शिफ्ट किया गया है। पुराने प्रबंधक कक्ष को प्रतीक्षालय में बदलने का प्रस्ताव है। रामगंज मंडी से आने वाली तीसरी लाइन का काम चल रहा है। इस साल के अंत तक तीसरी रेल लाइन का काम पूरा होने की उम्मीद है। इसी बीच मल्टीपार्किंग का काम भी पूरा हो जाएगा। स्टेशन पर चार पहिया एवं दो पहिया वाहनों की पार्किंग की समस्या खत्म हो जाएगी। स्टेशन प्रबंधक राकेश मिश्रा के अनुसार नए लेआउट के अनुसार स्टेशन को विकसित किया जा रहा है।

 

न्यूज़ सोर्स : Bhopal News: Fourth platform ready at Sant Hirdaram Nagar station, proposal to build VIP lounge also