खाद्य, मंत्री गोविन्द् सिंह राजपूत के अथक प्रयासों को कैबिनेट से मिली मंजूरी

रंग लाया खाद्य, मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत का प्रयास, यात्रियों को मिली सुविधाओं में जुड़ी एक और कड़ी

 भोपाल/सागर । बुंदेलखण्डं के सागर जिले में लोक परिवहन सेवाओं को बढ़ावा देने तथा यात्रियों की सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्तां संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के अथक प्रयासों से 32 ई- बसों की सौगात सागर के लिए प्रदान की गई है। मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में इसे मंजूरी दे दी गई। शहरों में सिटी बस सेवाओं में ई-बसों को शामिल करने के खाद्य, मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत के प्रयास आखिरकार रंग लाए और सागर शहर को 32 ई- बसों की मंजूरी मिल गई है। अब जल्दी ही ई- बसें यात्री सुविधाओं को विस्तार देते हुए शहर की सड़कों में दौड़ती हुई नजर आयेगी । दरअसल मंत्री राजपूत का हमेशा प्रयास रहता है कि सागर शहर में महानगरों की तर्ज पर उन सभी सुविधाओं का विस्तार अनवरत रूप से होता रहे, सागर को मिली 32 ई बसों की सौगात उसी प्रयास का एक हिस्सा है। इसके पूर्व भी मंत्री श्री राजपूत के अथक प्रयासों से ही सागर से भोपाल सिटी बसें चलाकर यात्री सुविधाओं में इजाफा किया गया था। वही अब ई- बसों की सुविधा देकर यात्रियों के लिए एक और कड़ी जोड़ दी गई है। इन ई- बसों के संचालन से शहरवासियों के लिए जहा एक तरफ प्रदूषण से राहत मिलेगी वहीं दूसरी तरफ आवागमन की सुविधा का सरलीकरण हो जायेगा। इन ई-बसों का संचालन पीपीपी मॉडल के आधार पर किया जायेगा। जल्द ही सागर शहर में ई- बसों की सुविधाऐं यात्रियों को प्राप्त होने लगेगी। 32 ई-बसों की सौगात प्राप्त होने के बाद से सागर शहरवासियों में अपार खुशी देखी जा रही है। वहीं दूसरी ओर खाद्य, मंत्री श्री राजपूत ने सागर के यात्रियों को सुविधा प्रदान करने के लिए प्रदेश के मुखिया डा मोहन यादव का अभार जताया है।

न्यूज़ सोर्स : Transport services will be expanded in Sagar, gift of 32 buses received