जिन्होंने कारगिल का अध्याय सिलेबस से हटाया, नवंबर में उनका चेप्टर क्लोज करना हैः नड्डा
जिन्होंने कारगिल का अध्याय सिलेबस से हटाया, नवंबर में उनका चेप्टर क्लोज करना हैः नड्डा
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा- प्रो एक्टिव और प्रो रिस्पांसिव हैं भाजपा की केंद्र व राज्य सरकारें
खरगोन। देश पर हमला करने वाले आतंकियों के खिलाफ जब हमारे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एयर स्ट्राइक, सर्जिकल स्ट्राइक करते हैं, तो कांग्रेस के लोग उसका सबूत मांगते हैं। कारगिल में हमारे जवानों ने अपनी जान की बाजी लगाकर पाकिस्तानी घुसपैठियों को खदेड़ा था, लेकिन 15 महीने की कमलनाथ सरकार ने कारगिल के चेप्टर को ही स्कूली पाठ्यक्रम से हटा दिया। ये देश के लिए जान न्यौछावर कर देने वाले जवानों का अपमान है या नहीं? जवानों के इस अपमान का बदला आप को लेना है और नवंबर में होने वाले चुनाव में उन लोगों का चेप्टर क्लोज कर देना है, जिन्होंने कारगिल के अध्याय को हटाया था। हमें उन लोगों को रोक देना है, जिन्होंने लाडली लक्ष्मी और भावांतर जैसी जनहित की सारी योजनाएं रोक दी थीं और एक बार फिर भाजपा को सेवा का मौका देना है। यह बात भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा ने खरगोन के नवग्रह मेला ग्राउंड पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए कही। सभा को मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा, केंद्रीय मंत्री श्री रामेश्वर तेली एवं राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी संबोधित किया।
प्रो एक्टिव, प्रो रिस्पांसिव हैं शिवराज जी और मोदी जी की सरकारें
सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार के बनने से सिर्फ देश में सरकार ही नहीं बदली, देश सिर्फ विकास की दिशा में नहीं बढ़ा, बल्कि मोदी जी ने राजनीति की कार्यसंस्कृति को ही बदल दिया है। आज चाहे प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार हो या शिवराज जी के नेतृत्व वाली राज्य सरकार हो, दोनों प्रो रिस्पांसिव सरकारें हैं, पूरी जिम्मेदारी से काम करती हैं। दोनों सरकारें प्रो एक्टिव हैं और संबंधित व्यक्ति अपनी चिंता करे, उससे पहले ये उसकी चिंता करके काम भी शुरू कर देती हैं। प्रधानमंत्री मोदी जी की सरकार गांव, गरीब, पीड़ित, शोषित, वंचित, महिला, युवा, आदिवासी सहित हर वर्ग की चिंता करती है। केंद्र सरकार की योजनाओं को जमीन पर उतारने का काम शिवराज सरकार कर रही है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में 3.28 लाख कि.मी सड़कें गांवों में बनाई गई हैं। पीएम गरीब कल्याण योजना में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन दिया जा रहा है, जिनमें से 51 लाख म.प्र. में हैं। इसके परिणामस्वरूप आईएमएफ के मुताबिक भारत में गरीबी का प्रतिशत 22 से घटकर 10 हो गया है और अति गरीबी 1 प्रतिशत से भी नीचे चली गई है। आयुष्मान भारत योजना में 50 करोड़ लोगों को हर साल पांच लाख तक का मुफ्त इलाज मिलता है। इनमें से 85.5 लाख परिवार मध्यप्रदेश के हैं। पहले इंदिरा आवास योजना में एक पंचायत में एक घर स्वीकृत होता था। हमारी सरकार ने पीएम आवास योजना में 4 करोड़ पक्के मकान दे दिए हैं। म.प्र. में कमलनाथ की सरकार ने 1.28 लाख प्रधानमंत्री आवास वापस भेज दिए थे। कोरोना संकट के दौरान हमारे प्रधानमंत्री जी ने 500-500 रुपये गरीबों के खातों में पहुंचाए। हमारी सरकार ने उज्जवला योजना में 9 करोड़ गैस कनेक्शन दिए हैं, 9.10 करोड़ घरों में नल से जल पहुंचाया है और 11.73 करोड़ घरों में इज्जत घर बनवाए हैं। इनमें से 73 लाख मध्यप्रदेश में हैं।
कमलनाथ छीनते हैं, शिवराज जी दोगुना कर देते हैं
राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने कृषि के क्षेत्र में मोदी सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की चर्चा करते हुए कहा कि कांग्रेस के जमाने में कृषि का बजट 22 हजार करोड़ हुआ करता था, जिसे मोदी जी की सरकार ने 1.15 लाख करोड़ तक पहुंचा दिया है। प्रधानमंत्री जी किसानों को हर साल 6 हजार रुपये किसान सम्मान निधि दे रहे हैं, जिसमें मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार भी पहले 4 हजार रुपये मिलाकर देती थी और अब 6 हजार रुपये देने जा रही है। श्री नड्डा ने कहा कि एकतरफ कमलनाथ हैं, जो लोगों का हक छीनने का काम करते हैं। दूसरी तरफ शिवराज जी की सरकार है, जो उसे दोगुना करके जरूरतमंदों को देती है।
मोदी जी के नेतृत्व में आकार ले रहा नया भारत, दुनिया में बढ़ा सम्मान
श्री नड्डा ने कहा कि 9साल पहले भारत को दुनिया एक भ्रष्टाचारी देश के रूप में देखती थी। टूजी, थ्रीजी, कोयला, कॉमनवेल्थ, अगस्ता वेस्टलैंड और न जाने कितने घोटाले उजागर हो रहे थे। कांग्रेस की उस सरकार ने धरती से लेकर पाताल और आसमान तक तीनों लोकों में भ्रष्टाचार किया। लेकिन मोदी जी के 9 सालों में देश की अर्थव्यवस्था 10 वें स्थान से ब्रिटेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर आ गई है। स्टील उत्पादन में भारत चौथे से दूसरे स्थान पर, ऑटोमोबाइल में तीसरे स्थान पर आ गया है। भारत से खिलौनों का एक्सपोर्ट 3गुना हो गया है। कैमिकल्स के एक्सपोर्ट में 106 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पहले जहां देश में 92 प्रतिशत मोबाइल बाहर से आते थे, आज 97 प्रतिशत मोबाइल यहीं बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि पहले जब हमारे प्रधानमंत्री अमेरिका जाते थे, तो पाकिस्तान, आतंकवाद और विकास को बाधित किए जाने की बातें होती थीं। लेकिन अभी हमारे प्रधानमंत्री जी अमेरिका गए, तो उन्हें न सिर्फ राष्ट्रीय सम्मान और स्टेट डिनर दिया गया, बल्कि अंतरिक्ष में सहयोग बढ़ाने, क्रायोजैनिक इंजन की तकनीक और विदेशी निवेश बढ़ाने के समझौते हुए। पहले दुनिया के लोग जब भी भारत का नाम लेते थे, तो इंडिया एंड पाकिस्तान कहते थे, लेकिन अब इंडिया और सिर्फ इंडिया ही सुनाई देता है। हमारे प्रधानमंत्री जी को आस्ट्रेलिया के पीएम बॉस कहते हैं, अमेरिका के एनएसए उन्हें ग्लोबल लीडर कहते हैं, अमेरिकी राष्ट्रपति उन्हें रिफॉर्मर कहते हैं। यह सब देखकर कांग्रेस के पेट में मरोड़ उठ रही है। कांग्रेस और विपक्षी दलों के लोग हमारे प्रधानमंत्री जी को नीच, बिच्छू, सांप, चायवाला और पता नहीं क्या-क्या कहकर अपनी भडास निकालते हैं। लेकिन ये भूल जाते हैं कि देश की 140 करोड़ जनता प्रधानमंत्री मोदी जी के साथ है।
मध्यप्रदेश में विकास की गंगा बहा रही डबल इंजन वाली सरकार
श्री नड्डा ने कहा कि मोदी जी की केंद्र सरकार और शिवराज जी की प्रदेश सरकार मिलकर मध्यप्रदेश को तेजी से विकास के रास्ते पर बढ़ा रही हैं। पहले सिर्फ भोपाल दिल्ली वंदे भारत ट्रेन चलती थी, अब भोपाल-इंदौर और भोपाल-जबलपुर वंदे भारत भी शुरू हो गई हैं, जो नए मध्यप्रदेश के विकास की कहानी कह रही हैं। 9 सालों में मध्यप्रदेश में 27 हजार करोड़ की लागत से हाईवे बनाए गए हैं। 299 कि.मी लंबाई वाले चंबल एक्सप्रेस वे, 906 कि.मी वाले नर्मदा एक्सप्रेस वे और 676 कि.मी. लंबाई वाले भोपाल-सिंगरौली विंध्या एक्सप्रेस वे का काम प्रक्रिया में है। इंदौर और भोपाल में न्यू मेट्रो का काम चल रहा है। ग्वालियर तथा जबलपुर के एयरपोर्ट का विकास किया जा रहा है और देवास में एयरपोर्ट प्रस्तावित है। प्रदेश में 6 नए मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं, जिनमें खरगोन भी शामिल है। शिवराज सरकार ने 1 लाख सरकारी नौकरियां देने का वादा किया था और 58 हजार पदों पर नियुक्तियां भी हो गई हैं। प्रदेश सरकार ने हर वर्ग की चिंता करते हुए पिछड़ा वर्ग कल्याण बोर्ड, विश्वकर्मा कल्याण बोर्ड, प्रवासी श्रमिक कल्याण बोर्ड बनाकर यह साबित कर दिया है कि वह सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास के मंत्र पर आगे बढ़ रही है। श्री नड्डा ने कहा कि शिवराज सरकार ने मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई भी हिंदी माध्यम से शुरू करा दी है तथा अब गांव के बच्चे भी डॉक्टर बन सकेंगे।
भाजपा में साधारण कार्यकर्ता के लिए भी अवसर, अन्य दल परिवारवादी
श्री नड्डा ने कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी है, जिसमें एक साधारण कार्यकर्ता प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री बन सकता है। अन्य दलों में सिर्फ परिवार के लोग ही आगे बढ़ सकते हैं। राजद में सिर्फ लालू यादव के परिवार के लोग, टीएमसी में ममता बनर्जी और उनका भतीजा, सपा में अखिलेश और डिंपल यादव, केसीआर की पार्टी में उनके दामाद केटीआर और बेटी, डीएमके में स्टालिन और उनका बेटा, वायएसआर के बाद उनके बेटे जगन और शिवसेना में उद्धव ठाकरे और उनका बेटा ही कुछ बन सकता है। कांग्रेस में भी सोनिया, राहुल और प्रियंका ही हैं, बाकी सब लोग कांट्रेक्ट पर हैं। श्री नड्डा ने कहा कि ये सभी परिवारवादी पार्टियां सिर्फ अपने परिवार की ही सेवा कर सकती हैं। लेकिन मोदी जी बिना किसी भेदभाव के पूरे देश की सेवा कर रहे हैं और भारतीय जनता पार्टी दिन-रात देश और प्रदेश की सेवा में जुटी है।
आज खाली हाथ नहीं खरगौन के लिए सौगातों का पिटारा लेकर आया हूंः शिवराजसिंह चौहान
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज मैं खरगौन के लिए बड़ी सौगातें लेकर आया हूं। आपने पिछले दिनों मुझसे मांगा था कि यहां मेडिकल कॉलेज होना चाहिए। मैं खरगौन के लिए मेडिकल कॉलेज लेकर आया हूं। कांग्रेस ने मेडिकल कॉलेज छीनकर खरगौन के साथ अन्याय किया था लेकिन भाजपा ने इस सपने को पूरा किया है। आपने कहा था मामाजी यहां नवग्रह कॉरिडोर बनना चाहिए, इसके लिए 21 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी गई है। आपने ये भी कहा था कि सिरबेल महादेव का कायाकल्प किया जाए, उसकी राशि भी स्वीकृत कर दी गई है। व्यापारियों ने कपास पर मंडी टैक्स वापस लेने की मांग की थी उस मांग को भी पूरा कर दिया गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो कहती है वह करती भी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी विश्व के अद्भुत नेता हैं। अमेरिकी संसद में मोदी जी जब भाषण देने खड़े हुए तो अमेरिकी सांसदों ने 79 बार तालियां बजाकर उनका स्वागत किया। ऐसा नेता प्राप्त करके हम गदगद हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के शासन के अद्भुत 9 साल पूरे हुए हैं इसलिए आज राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी हमारे बीच आएंगे, उनका भव्य स्वागत कीजिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने गरीब, किसान, युवा, महिलाओं के साथ अन्याय किया। भाजपा सरकार की योजनाओं को बंद करके उनका हक छीनने का काम किया। कांग्रेस सिर्फ झूठ बोलने का काम करती है। कांग्रेस ने पिछली बार कहा था कि किसानों का कर्जा माफ किया जाएगा, कर्जा माफ हुआ क्या। आज मुझे कहते हुए गर्व है कि कमलनाथ की कर्जमाफी की घोषणा से किसानों पर ब्याज की जो गठरी चढ़ गई थी हमने 20 हजार किसानों के रूपए भरकर उस गठरी को उतारा है। उन्होंने कहा था कि बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देंगे, किसी को मिला क्या ? आज प्रदेश सरकार 4 जुलाई से मुख्यमंत्री सीखो, कमाओ योजना शुरू करने जा रही है। इससे उन्हें प्रतिमाह 8 हजार रूपए दिए जाएंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना बहनों का जिंदगी बदलने की योजना है। उन्होंने सभा के दौरान जनता को 2023 में विधानसभा एवं 2024 में लोकसभा चुनाव में पार्टी को सफलता दिलाने का संकल्प दिलाया।
मोदी सरकार ने गरीबों का जीवन बदलने का काम कियाः विष्णुदत्त शर्मा
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने भारतीय राजनीति में एक नई दिशा देने का काम किया है। हर गरीबों के जीवन को बदलने काम किया है। मोदी सरकार के 9वर्षों में भारत हर क्षेत्र में उत्तरोत्तर उन्नति कर रहा है। वैश्विक पटल पर भारत का मान और सम्मान बढ़ा है। देश में सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण के साथ गरीब कल्याण की योजनाएं गांव, गरीब तक पहुंच रही हैं। मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज मजबूत अर्थव्यवस्था वाले देश के रूप में उभर कर सामने आया है।
चावल, गन्ना व मक्का से तेल निकालकर किसानों को आत्मनिर्भर बना रही सरकार- तेली
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री रामेश्वर तेली ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने के लिए आज पेट्रोलियम मंत्रालय चावल, गन्ना और मक्का से तेल बना रहा है। जिसका उपयोग डीजल-पेट्रोल में मिलाकर हम पूरे भारत में कर रहे हैं। असम में हम बांस से तेल निकालने का प्लांट लगा रहे हैं। इससे जहां किसान आत्मनिर्भर बनेंगे वहीं देश में ईंधन की कमी को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पेट्रोलियम मंत्रालय पूरे देश में 48 हजार पेट्रोल पम्प बनाने जा रहा है। जिसमें मध्य प्रदेश में 2 हजार पेट्रोल पम्प खोले जाएंगे। मैं आज मंच से कहना चाहता हूं कि पेट्रोल पम्प के लिए आज आपको किसी नेता-बिचौलिए के पास जाने की जरूरत नहीं है। आप आवेदन कीचिए, लॉटरी के माध्यम से आपको भी पेट्रोल पम्प मिल जाएगा। केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री तेली ने कहा कि देश की 9.60 करोड़ महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिल रहा है, उन्हें गैस सिलेंडर दिए हैं। मंत्रालय ने अनुसंधान के माध्यम से फाइबर के सिलेंडर का विकास किया है। इसे जहां महिलाएं आसानी से उठा सकेंगी वहीं आग लगने के बाद सिलेंडर के फटने का खतरा भी कम होगा।
पार्टी के विस्तार में खरगौन का बड़ा योगदानः विजयवर्गीय
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि नड्डा जी आज मुझे इस मंच से एक घटना याद आ रही है। मैं विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता था और खरगौन आना हुआ तो देखा कि एक कार्यकर्ता लाउंड स्पीकर के माध्यम से सबको आमंत्रित कर रहे थे कि आज शाम 7 बजे जनसंघ की आमसभा है और श्री रामचन्द्र बिट्ठल बड़े जी सभा को संबोधित करेंगे। ये कार्यकर्ता कोई और नहीं बल्कि श्री रामचन्द्र बिट्ठल बड़े ही थे। इस प्रकार यहां जनसंघ का काम हुआ है। उन्होंने कहा कि खरगौन का एक भी ऐसा गांव नहीं हैं, जहां जनसंघ का कार्यकर्ता न हो, यह खरगौन की विशेषता है। मैं आज आपसे सिर्फ दो बात कहता हूं कि 2023 में विधानसभा और 2024 में लोकसभा चुनाव हैं, दोनों हाथ उठाकर नड्डा जी को आश्वस्त कर दीजिए कि दोनों चुनावों में पार्टी को जीत दिलवाएंगे।
आमसभा में यह रहे मौजूद
जनसभा को खरगौन सांसद श्री गजेन्द्र सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन बड़वानी जिलाध्यक्ष श्री ओम सोनी ने किया। इस अवसर वरिष्ठ नेता श्री कृष्णमुरारी मोघे, प्रदेश शासन के मंत्री श्री कमल पटेल, श्री विजय शाह, श्री प्रेम सिंह पटेल, युवा मोर्चा राष्ट्रीय महामंत्री श्री रोहित चहल, प्रदेश महामंत्री व सांसद सुश्री कविता पाटीदार, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री आशीष अग्रवाल, सांसद श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, सांसद डॉ सुमेर सिंह सोलंकी,, मप्र युवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. निशान्त खरे, इंदौर संभाग प्रभारी श्री राघवेंद्र गौतम, आईडीए अध्यक्ष श्री जयपाल सिंह चावड़ा, क्लस्टर प्रभारी श्री सुरेंद्र जैन, किसान मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष श्री दर्शन सिंह चौधरी, जिलाध्यक्ष खरगौन श्री राजेंद्र सिंह राठौर, जिलाध्यक्ष खंडवा श्री सेवादास पटेल, जिलाध्यक्ष बुरहानपुर श्री मनोज लदवे, खंडवा महापौर श्रीमती अमृता अमर यादव, बुरहानपुर महापौर श्रीमती माधुरी अतुल पटेल, पूर्व सांसद श्री सुभाष पटेल, लोकसभा संयोजक श्री कल्याण अग्रवाल, खरगौन संगठन प्रभारी श्री राजू यादव, बड़वानी संगठन प्रभारी श्री नंदकिशोर पाटीदार, खरगौन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती छाया जोशी सहित विधायकगण, जनप्रतिनिधि एवं जिला पदाधिकारी उपस्थित थे।
भाजपा में शामिल हुए पूर्व केबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधौ व अन्य नेता
खरगोन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे.पी. नड्डा के समक्ष कांग्रेस विधायक व पूर्व कैबिनेट मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ की बहन प्रमिला साधो ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। उनके साथ ही कांग्रेस नेता श्री दिनेश साह, पूर्व प्राचार्य श्री केसी भालेकर, पूर्व सीएमओ श्री किशोर गुजर, कांग्रेस नेता श्री राजेन्द्र जैन, पूर्व लेखापाल श्री लक्ष्मण चौबे सहित 100 से अधिक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा ने उन्हें भाजपा की सदस्यता प्रदान की।
रोड शो में हुआ राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा जी का भव्य स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी प्रातः खरगोन जिले के बरूड़फाटा हेलीपेड पहुंचे। श्री नड्डा जुलवानिया रोड से खुले वाहन में सवार होकर रोड शो में शामिल हुए। इस दौरान वह जनता का अभिवादन स्वीकार करते हुए मेला मैदान पहुंचे। उनका जगह-जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। श्री नड्डा जी के साथ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा ने हाथ जोड़कर कार्यकर्ता व जनता का अभिवादन स्वीकार किया। खरगोन सहित भगवानपुरा, भीकनगांव, कसरावद विधानसभा क्षेत्र, नगर पालिका परिषद खरगोन के स्वागत मंच से पुष्पवर्षा की गई। हजारों नागरिकों ने प्रिय नेताओं का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष ने किया राष्ट्रीय अध्यक्ष नड्डा जी का स्वागत
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर देशभर में आयोजित महा जनसंपर्क अभियान के अंतर्गत गुरूवार की सुबह विशेष विमान से इंदौर पहुंचे। विमानतल पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। राष्प्ट्रीय अध्यक्ष श्री नड्डा यहां से खरगौन के लिए रवाना हुए। विमानतल पर इंदौर के महापौर श्री पुष्यमित्र भार्गव, जिलाध्यक्ष श्री नगर अध्यक्ष श्री गौरव रणदिवे सहित पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे