अपने जमाने की मशहूर सिंगर शारदा राजन आयंगर आज 14 जून को हमेशा के लिए अलविदा कह गईं। सिंगर को लोग सबसे अधिक उनके गाने 'तितली उड़ी उड़ जो चली फूल ने कहा आजा मेरे पास तितली कहे मैं चली आकाश' के लिए जानते हैं। बॉलीवुड की कई टॉ़प एक्ट्रेसेस की आवाज बन चुकी हैं शारदा। 

 

न्यूज़ सोर्स : ‘Titli Udi’ singer Sharda Rajan Iyengar passes away at 86