देवास के माता टेकरी मंदिर में आधी रात हुए विवाद और नीमच में जैन मुनियों पर हमले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सख्त कार्रवाई की बात कही है। शर्मा ने देवास की घटना को लेकर कहा कि किसी का बेटा हो सख्त कार्रवाई की जाएगी। देवास के प्रसिद्ध माता टेकरी मंदिर में शुक्रवार देर रात एक कथित घटना सामने आई, जिसमें इंदौर के भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रुद्राक्ष शुक्ला पर अपने साथियों के साथ मंदिर में जबरन प्रवेश और पुजारी से बदसलूकी की। इस घटना को लेकर कांग्रेस भी सरकार को घेर रही है। सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि चाहे कोई भी हो, किसी पद पर हो या किसी का बेटा हो, अगर उसने अनुशासनहीनता की है तो कार्रवाई तय है। प्रशासन मामले की जांच कर रहा है और जो भी दोषी होगा, उसे छोड़ा नहीं जाएगा।"

नीमच में जैन मुनियों पर हमले की भी निंदा
वहीं, नीमच जिले में विश्राम कर रहे जैन मुनियों पर हुए कथित हमले को लेकर भी वीडी शर्मा ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि हमारे समाज में संतों और मुनियों के प्रति गहरी श्रद्धा और सम्मान है। जैन मुनि तप और त्याग के प्रतीक होते हैं। उनके साथ किसी भी प्रकार की दुर्भावनापूर्ण हरकत करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। भाजपा सरकार ऐसे अपराधियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। ऐसे लोगों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा।