*सूरज जायसवाल प्रदेश अध्यक्ष*
आज जबलपुर में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होने कहा कि कांग्रेस से औपचारिक गठबंधन होना एवं सहमति देने के बाबजूद मुकर जाना अत्यंत दुःखद एवं दुर्भाग्य पूर्ण है.! कमलनाथ जी को इसका जवाब देना होगा कि आखिर किसके इशारे पर प्रदेश में गठबंधन को तवज्जो नहीं दी गई.
जनता दल यु ने निर्णय लिया है कि पार्टी समय अभाव के कारण मध्य प्रदेश में चुनिंदा सीटों का पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी जनता दल यू की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गत रात्रि सूरज जायसवाल को निर्देश दिया है कि वे प्रदेश में मौजूद मजबूत सक्षम प्रत्याशियों का चयन करके उनके नाम की सूची प्रस्तावित करें  जनता दल यू अपने  प्रत्याशियों को पूरी मजबूती से चुनाव लड़ आएगी और दलित शोषित आदिवासी वर्ग के लोगों के लिए संघर्ष करेगी जदयू की सूची एक-दो दिन मेंजारी होगी और जहां भी समाजवादी विचारधारा के लोग प्रदेश में जहां है जहां पर समाजवादी आंदोलन हुए हैं वहां जनता दल यू अपने प्रत्याशी उतारेगी झाबुआ विंध्य महाकौशल पार्टी की प्राथमिकता में है जदयू ने कांग्रेसी नेताओं के द्वारा समाजवादी विचारधारा के नेताओं के खिलाफ की गई टिप्पणी का की निंदा की है
 

न्यूज़ सोर्स : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में जनता दल युनाइटेड भी लड़ेगा