डीजीपी श्री सक्‍सेना ने किया मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी का निरीक्षण

भोपाल   प्रशिक्षण पूरी तन्‍मयता से प्राप्‍त करें। पदस्‍थापना के बाद आपके कार्य के कुशल निष्‍पादन का आधार प्रशिक्षण ही होगा। पुलिस महानिदेशक श्री सुधीर सक्‍सेना ने गुरूवार 16 जून को मध्‍यप्रदेश पुलिस अकादमी भौंरी भोपाल के निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक तथा उप निरीक्षकों से संवाद के दौरान उक्‍त उद्गार व्‍यक्‍त किए।

उन्‍होंने संस्थान में प्रशिक्षणरत प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक एवं उप निरीक्षकों से परिचय प्राप्त किया और संस्थान में संचालित उप निरीक्षक बैच की कक्षा में जाकर न सिर्फ प्रशिक्षण गतिविधि का निरीक्षण किया अपितु संचालित कक्षा में प्रशिक्षु उप निरीक्षकों से प्रश्न भी पूछे जिनके सफलतापूर्वक उत्‍तर देने में प्रशिक्षु सफल हुए।

डीजीपी श्री सक्‍सेना ने अकादमी के हॉस्टल, प्रशिक्षु मैस, वाहन, वाहन सिम्यूलेटर, आरमोररी पीटीएस, ऑडीटोरियम,कम्प्यूटर लैब, फायरिंग सेम्यूलेटर, प्रशासनिक भवन तथा संस्थान में चलनेतथा संस्थान में चलने वाली विभिन्न कल्याणकारी गतिविधियों जैसे झूलाघर, कैण्टीन आदि का भी निरीक्षण किया। डीजीपी श्री सक्‍सेना ने झूलाघर में पेटिंग कर रहे महिला पुलिसकर्मियों के नन्‍हे-मुन्‍हे बच्‍चों से बात कर उनका उत्‍साहवर्धन भी किया।

डीजीपी श्री सक्‍सेना को अतिरिक्‍त पुलिस महानिदेशक प्रशिक्षण श्रीमती अनुराधा शंकर ने प्रशिक्षण तथा अन्य गतिविधियों के बारे में विस्‍तार से जानकारी दी। अकादमी के उप निदेशक श्री मलय जैन ने पावर पाईंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से अकादमी द्वारा किए जा रहे कार्यों से अवगत कराया।