नरेला विधानसभा के राजेंद्र नगर में बनेगा स्टेडियम, मंत्री सारंग बोले - युवाओं के लिए बड़ी सौगात
Updated on 19 Apr, 2025 01:26 PM IST BY NARADMUNILIVE.COM
सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 37, राजेंद्र नगर में 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में बनने वाले नवीन स्टेडियम का भूमिपूजन किया। मंत्री ने इस अवसर पर राज्य सरकार की खेलों के विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दोहराते हुए कहा कि हर विधानसभा क्षेत्र में एक आधुनिक खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। राजधानी भोपाल की नरेला विधानसभा में 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में स्टेडियम का निर्माण किया जाएगा। सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने गुरुवार को नरेला विधानसभा के वार्ड 37, राजेंद्र नगर में नवीन स्टेडियम के निर्माण का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर मंत्री सारंग ने कहा कि राज्य सरकार खेलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और हर विधानसभा क्षेत्र में एक आधुनिक खेल परिसर का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि यह स्टेडियम क्षेत्र के युवाओं और खेल प्रेमियों के लिए एक बड़ी सौगात है। स्टेडियम का निर्माण लगभग 8 हजार वर्गमीटर क्षेत्र में किया जाएगा, जिसमें से लगभग 4,000 वर्गमीटर में खेल मैदान विकसित किया जाएगा। स्टेडियम में विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे युवाओं को अपनी प्रतिभा को निखारने का अवसर मिलेगा। इसके अलावा, स्टेडियम में इंडोर बैडमिंटन कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, मल्टीपरपज़ हॉल, कार और बाइक पार्किंग, लैंडस्केप एरिया और बाउंड्री वॉल जैसी सुविधाएं होंगी। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र में क्लस्टर बनाकर नए खिलाड़ियों का निर्माण किया जाएगा। स्टेडियम का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा, जिसमें पहले चरण में फुटबॉल, वॉलीबॉल, और अन्य खेल मैदानों का विकास होगा, जबकि दूसरे चरण में बैडमिंटन कोर्ट, ओपन जिम और पार्किंग जैसी सुविधाएं जोड़ी जाएंगी।