फिल्मों में आपने किसी जेल में चोरी छिपे सामग्री लाते-लेजाते देखा होगा। कुछ इसी तरह जबलपुर की केंद्रीय जेल में घटना सामने आ रही है। केंद्रीय नेताजी सुभाषचन्द्र बोस कारागार में बीड़ी, गुटखा और तंबाखू की खेप पकड़ी गई है। एंबुलेंस में यह सामग्री छिपाकर लाई गई थी। बुधवार को यह मामला सामने आने के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गया और अब जेल प्रशासन मामले में जांच का दावा कर रहा है। अफसरों ने यह कहकर मामला टालने का प्रयास किया कि तम्बाखू और गुटखा कम मात्रा में था, जबकि जेल सूत्रों की माने तो उसकी मात्रा अधिक थी। एंबुलेंस के चालक को भी समझाइश देकर जाने दिया गया।

एंबुलेंस में डाक्टर्स भी थे सवार 

जानकारी के अनुसार जेल के भीतर बंदियों के लिए पिछले दिनों शिविर का आयोजन हुआ था। शिविर में निजी कालेज की एबुंलेंस एमपी 20 डीए 0192 पहुंची। इसमें कुछ डाक्टर्स भी एंबुलेंस में सवार थे। मुख्य द्वार पर एंबुलेंस की जांच हुई, लेकिन कुछ नहीं मिला। इसके बाद उसे अंदर जाने दिया गया। लेकिन जब जेल के भीतर दूसरी बार एंबुलेंस की जांच की गई, तो उसमें बीडी, तम्बाकू और गुटखा समेत अन्य आपत्तिजनक चीजें मिलीं। जेल प्रहरियों ने इसकी जानकारी अधिकारियों को दी। जिसके बाद आला अधिकारियों ने मामले में चुप्पी साधने के निर्देश मातहतों को दे डाले।