अमित शाह भोपाल दौरा: VIP रोड से रोशनपुरा तक ट्रैफिक रहेगा प्रतिबंधित, इन सड़कों पर लागू होगा डायवर्सन
Updated on 17 Apr, 2025 04:26 PM IST BY NARADMUNILIVE.COM
Amit Shah Bhopal Visit: केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह 13 अप्रैल को राजधानी भोपाल आ रहे हैं। यहां वो रविंद्र भवन में आयोजित राज्य स्तरीय सहकारिता सम्मेलन में शामिल होंगे। गृह मंत्री के आगमन को देखते हुए शहर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की गई है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कल यानी रविवार को राजधानी भोपाल प्रवास पर पहुंच रहे हैं। वह यहां विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। गृह मंत्री की सुरक्षा व्यवस्था और आम नागरिकों की सुविधा को देखते हुए शहर की ट्रैफिक व्यवस्था सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक परिवर्तित रहेगी। ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक इंदौर, उज्जैन, राजगढ़ और ब्यावरा की तरफ से आने वाली यात्री बसें हलालपुरा बस स्टैंड तक पहुंचेंगी। इसके आगे शहर के अंदर बसों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इस दौरान सभी प्रकार का मालवाहक, भारी, व्यावसायिक और अनुमति प्राप्त वाहनों का रोशनपुरा चौराहा से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमलापार्क, रेतघाट, वीआईपी रोड, लालघाटी, गांधीनगर तिराहा इलाके में प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। इन मार्गों से होगा आवागमन भारता माता चौराहा से भदभदा चौराहा, साक्षी ढाबा तिराहा, नीलबड़ तिराहा, नाथूबरखेड़ा, मुंगालिया छाप, खजूरी सड़क और खजूरी बायपास मार्ग से आवागमन किया जा सकेगा। इधर, रोशनपुरा चौराहे से पॉलीटेक्निक चौराहा, कमला पार्क, वीआईपी रोड की तरफ आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। भोपाल शहर से सीहोर-इंदौर, राजगढ़-ब्यावरा एवं राजाभोज एयरपोर्ट की ओर जाने वाले वाहन प्रभात चौराहा, जेके रोड, रत्नागिरी, अयोध्या बायपास मार्ग, भानपुर, करोंद चौराहा, नई जेल, गांधीनगर तिराहा होकर आवागमन कर सकेंगे। पॉलीटेक्निक चौराहा से रोशनपुरा, भारत टीकाजी, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड की तरफ जाने वाले दोपहिया एवं चारपहिया वाहन पुलिस कंट्रोल रूम, लिली चौराहा से भारत टाकीज की तरफ जाएंगे। रोशनपुरा चौराहे से भारत टाकीज की तरफ जाने वाली मिनी बसें और बड़ी बसें अपैक्स बैंक तिराहा से लिंक रोड नंबर एक होकर बोर्ड आफिस चौराहा, डीबी मॉल, प्रेस काम्पलेक्स, बीएसएनएल तिराहा, केंद्रीय विद्यालय, मैंदा मिल तिराहा से सुभाष नगर आरओबी ब्रिज, प्रभात चौराह से पुल बोगदा होकर आवागमन करेंगी। ट्रैफिक पुलिस ने आम जनता से अनुरोध किया है कि वह यातायात नियमों का पालन करें और किसी प्रकार की असुविधा होने पर यातायात दूरभाष नंबर 0755-2677340 अथवा 2443850 पर संपर्क कर सकते हैं।